Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

आत्महत्या का प्रयास करते युवक को बचाने गए चचेरे भाई व उसके दोस्त पर चाकू से जान लेवा हमला

आरोपी को लिया हिरासत में

सरदारशहर, [जगदीश लाटा ]गुरुवार की रात्रि को वार्ड नं 15 के वेदप्रकाश जांगिड़,उर्फ गोलू पुत्र प्रकाश जांगिड़ ने शराब के नशे में धुत होकर अपने घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकु से अपने हाथ की नशे काट खुदकुशी करने का प्रयास किया। हल्ला गुल्ला सुनकर वेद प्रकाश का चचेरा भाई सुमित और उसका दोस्त कमल बचाने की कोशिश करने लगे तो वेद प्रकाश ने चचेरे भाई सुमित और उसके दोस्त कमल पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे सुमित और उसका दोस्त घायल हो गए। सुमित के पीठ पर और कमल को हाथ पर चोट आई है। घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो दोनो घायलों को अस्पताल में भर्ती करवायाऔर प्राथमिक उपचार करवाया गया। वही वेद प्रकाश को भी हिरासत में लेकर पुलिस ने अस्पताल ले जाकर इलाज शुरू करवाया।