Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

साइकिल बिक्री के नाम पर ऑनलाईन ठगी

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

सुजानगढ़, साईकिल ऑनलाईन खरीदने वाला युवक तीन बार ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गया और उसके पिता ने अब पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस को मुन्नालाल पुत्र छोटूराम वाल्मिकी निवासी वार्ड न. 36 ने मुकदमा दर्ज करवाकर बताया है कि मेरे पुत्र दीवाकर ने फेसबुक पर ऑनलाईन साइकिल बिक्री का एड देखा और उसके बाद दिये गये नंबर पर साइकिल खरीदने के लिए बात की। परिवादी मुन्नालाल ने पुलिस को बताया है की और साइकिल खरीदने के लिए मेरे पुत्र ने 6180रू. फोन पे के जरिये अदा कर दिये। उसके बाद सात दिनों तक साइकिल की डिलीवरी नहीं मिली तो 30 अक्टूबर को फिर से मेरे पुत्र ने फोन किया, तो सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि हमारे पास केंटीन का सामान था, जो नियम बदल जाने के कारण हम आपको अब बेच नहीं सकते। इसलिए आपके पैसै वापस रिफंड किये जायेंगे। लेकिन आपका अमाउंट काफी कम है, इसलिए यह रिफंड नहीं हो सकता। इसलिए आप 19,999 और भेजिये। परिवादी ने बताया है कि इस पर मेरे बेटे ने इतने रूपये और भेजे। उसके बाद भी ऑनलाईन साइकिल बिक्री करने वाले व्यक्ति ने 18750रू. और मंगवा लिये, लेकिन साइकिल नहीं भेजी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच सीआई सत्येंद्र कुमार कर रहे हैं।