Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दलित परिवार से मारपीट कर घर से बाहर निकालने के मामले में भीम सेना ने सौंपा ज्ञापन

भीम सेना के राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में

फतेहपुर शेखावाटी (बाबुलाल सैनी) आज गुरुवार को भीम सेना के राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में डीवाईएसपी से मिलकर कुछ दिन पहले गांव बेसवा में दलित परिवार के लोगो को उनकी पैतृक संम्पति से मारपीट कर व महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नही होने व आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने के मामले में भीम सेना रास्ट्रीय महासचिव राजेश जोया ने फतेपुर डीवाईएसपी से मामले कि जानकारी ली व स्थानीय विधायक से मिलकर ज्ञापन दिया गया। जिसमे बताया गया कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नही मिला तो भीम सेना द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। महेश बरोटिया, विजयपाल सिंह, रोबिन वर्मा, पार्षद सुरेश चिरानीया व आर के चावला आदि मौजूद रहे।