Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दंपती को बंधक बनाकर हथियारों की नोक पर लाखों रुपए की लूट

दूरथाना ग्राम में

सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके के पुजारी का बास के दूरथाना ग्राम में सोमवार देर रात्रि आधा दर्जन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने घर में सो रहे दंपती को बंधक बनाकर हथियारों की नोक पर लाखों रुपए की नकदी व जेवरात लूटकर ले गए। वारदात के बाद नकाबपोश लुटेरे दंपति को घर में ही बंद कर मौके से फरार हो गए घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद पीडि़त महिला ने जैसे तैसे करके बंधन खोलकर शोर शराबा किया। शोर शराबा सुनकर मौके पर पड़ोसियों ने पहुंचकर देखा तो पीडि़त रामनाथ लहूलुहान पड़ा हुआ मिला तथा कमरों में रखा सामान बिखरा दिखाई दिया। घायल रामनाथ को 108 एंबुलेंस के द्वारा चिकित्सालय पहुंचाया तथा घटना की जानकारी खंडेला थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची खंडेला पुलिस ने लूट की वारदात के बाद चारों तरफ नाकाबंदी करवाई लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। घटना के बाद पुलिस उप अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। लुटेरों ने घर में रखी लाखों रुपए की नगदी व जेवरात लेकर फरार हो जाने के बाद इलाके के लोगो में भी दहशत है ।