Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

दांता सरकारी अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील

ग्रामीणों से कर रहे हैं समझाइश

दांतारामगढ़,[प्रदीप सैनी ] गोली मारकर युवक की हत्या करने का मामला। मृतक के परिजन शव लेने से कर रहे इंकार। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने व मुआवजे की कर रहे मांग। दांता सीएचसी में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण में राजपूत समाज के लोग हुए इकट्ठा। मौके पर एसपी, डीएसपी, सहित चार थानों का जाब्ता तैनात। गौरतलब है कि कल दांतारामगढ़ के बूबाना गांव में गोली मारकर कर दी गई थी युवक की हत्या।