Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दांतारामगढ़ पुलिस ने डबल मर्डर की वारदात का किया पर्दाफाश

बुजुर्ग दंपति की हत्या करने का मामला

पुलिस ने हत्या के आरोपी मांगीलाल को किया गिरफ्तार

सगे भतीजे ने ही की थी बुजुर्ग दंपति की हत्या

दोपहर में अपने घर पर सो रहे थे बुजुर्ग दंपत्ति तभी सगे भतीजे ने आकर कर दी हत्या

दांतारामगढ़(नरेश कुमावत) मंगलवार को दोपहर में रामगढ़ कस्बे में 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति की निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। दांतारामगढ़ पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करवा कर हत्यारे को कुछ ही घंटों बाद राउंडअप कर लिया था। पुलिस ने बुधवार को डबल मर्डर की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी मांगीलाल स्वामी को गिरफ्तार कर और किसी पूछताछ कर वारदात का खुलासा किया। थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि मृतक दंपति जमन लाल व सुंदरी देवी और आरोपी मांगीलाल स्वामी के परिवार में मकान के विषय में विवाद काफी लंबे समय से चल रहा था जिसको लेकर मंगलवार को दोपहर में आरोपी मांगीलाल ने दोपहर में घर पर सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद रींगस थाना, खाटू थाना पुलिस का सहयोग लेकर नाकाबंदी के दौरान रींगस कस्बे के पास आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी से हत्या में काम में लिया गया धारदार हथियार भी बरामद कर लिया। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि आरोपी मांगीलाल मृतक दंपति का रिश्ते में सगा भतीजा लगता है।