Breaking News
रानोली थाना क्षेत्र के बालानी जोहड़ में शव मिलने से फैली सनसनी
शव कचरे के ढेर के पास जमीन में दबा हुआ था
जानवर शव को नोच रहे थे, ग्रामीणों को शव दिखाई दिया तो ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस टीम ने शव को जमीन से निकाल कर शिनाख्त के लिए एसके अस्पताल में भिजवाया
रानोली एसएचओ उमराव सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे रानोली थाना क्षेत्र के बालानी जोहड़ में शव जमीन में दबा हुआ होने की सूचना मिली थी