Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

गांव के जोहड़ में तैरता हुआ मिला शव

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर उपखंड के खेजड़ा दिखनादा गांव में शनिवार को गांव के जोहड़ में एक शव को तैरता हुआ देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी भानीपुरा पुलिस थाने में दी। जिस पर भानीपुरा थाना के एएसआई रामेश्वरलाल पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को जोहड़ से बाहर निकलवाया गया।मृतक की शिनाख्त खेजड़ा दिखनादा के गोपीराम (35) पुत्र मोहनराम सारण के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय गोपीराम पिछले दो दिन से घर से गायब था और आदतन शराबी बताया जा रहा है। वहीं अब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर निजी वाहन की सहायता से राजकीय अस्पताल के लिए रवाना हुई है जहां पर शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जाएगा। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर आगे की जांच शुरू करेगी।