Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

पेट्रोल पंप के सामने गली में मिला शव

मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, डीबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया शव

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की नई सड़क पर गुरुवार दोपहर खेमका पेट्रोल पम्प के सामने गली में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस शव को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया है।कोतवाली थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया- मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। उसके परिजनों की तलाश की जा रही है। मृतक भिक्षुक प्रतीत होता है, जिसकी ढाड़ी बढ़ी हुई है। उसका राइट हैंड नहीं है। गले में मोतियों की माला भी है। मृतक के बारे में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो पाई है। अभी उसके शव को डीबी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पुलिस लगातार शव की पहचान के प्रयास कर रही है।