Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

थाने से महज 200 मीटर दूरी पर हाईवे पर मिला शव

परिजनों ने संदिग्ध अवस्था मे शव देखकर जताई शंका

राजलदेसर (सुभाष प्रजापत ) राजलदेसर में नेशनल हाईवे 11 पर पुलिस थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर सर्विस रोड पर बने रेस्ट स्टैंड पर फंदे से लटका हुआ शव मिला है। शव मिलनने से सनसनी फैल गई तथा पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी गीतारानी विश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतराकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की शिनाख्त 38 वर्षीय जेठाराम पुत्र रामचंद्र निवासी धातरी तहसील सुजानगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन परिजनों ने शव को देखकर अनहोनी की आशंका जताई है। शनिवार की शाम शाम को परिजनों के आने के बाद मेडिकल टीम के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।