Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

घर में बने पानी के कुंड में मिला विवाहिता का शव

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के धिरासर हाडान गांव में बुधवार को घर में बने पानी के कुंड में विवाहिता का शव मिला। परिजनों ने जब विवाहिता का शव देखा तो मामले की जानकारी विवाहिता के पीहर पक्ष और सरदारशहर पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज, एएसआई रामनिवास मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही विवाहिता के पीहर पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ससुराल और पीहर पक्ष की मौजूदगी में विवाहिता के शव को पानी के कुंड से बाहर निकलवाया।जानकारी के अनुसार विवाहिता धनी देवी (24) का पीहर कपूरीसर है। धनी देवी की शादी 4 साल पहले धिरासर हाडान के सोहनराम जाट के साथ हुई थी। पुलिस विवाहिता के शव को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल ले गई। इधर पीहर पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पीहर पक्ष के लोगों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया जाएगा और पोस्टमॉर्टम करवाकर आगे की जांच शुरू की जाएगी।