Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

एक खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, शव मिलने की सूचना पर फैली सनसनी

सादुलपुर, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर में चुरू सड़क मार्ग पर एक खेत में रविवार को एक व्यक्ती का शव मिला है। शव को बुरी तरह से श्वानों ने नोच रखा है। घटना की सूचना पर आईपीएस प्रशांत किरण मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा जानकारी ली। आईपीएस प्रशांत किरण ने बताया की पुलिस को सूचना मिली की सादुलपुर में चुरु सड़क मार्ग स्थित खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। मौके पर पहुंचे तो शव को बुरी तरह से श्वानों ने नोच रखा है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है। पुलिस ने जब आसपास जाकर देखा तो शव से कुछ दूरी पर एक पानी की बोतल और जहर नुमा पदार्थ मिला है। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन प्रकरण की हर पहलू से जांच की जाएगी। पुलिस ने बताया कि शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जैसे ही शव की शिनाख्त होगी मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।