Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

ससुराल के श्मशान घाट में युवक का पेड़ से लटका मिला शव

दांतारामगढ़ के कुली गांव के

शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने शव को खाचरियावास सीएचसी की मोर्चरी में

दांतारामगढ़़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ के कुली गांव के श्मशान घाट के पास शुक्रवार को एक युवक का पेड़़ से लटका हुआ शव मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई जिस पर दांतारामगढ़ थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा घटनास्थल पर पहुंचे। शव की शिनाख्त जितेंद्र जाट निवासी डूंगरी के नाम से हुई। मृतक का कुली गांव में ससुराल हैं। पिछले कई महीनों से मृतक की पत्नी अपने मायके में रह रही थी। गुरुवार को ही मृतक युवक अपने पिता के साथ अपनी पत्नी को मनाने आया था। मृतक व मृतक के ससुराल वालों के बीच नोक झोंक हुई थी। युवक की मौत को लेकर संशय बना हुआ हैं। ससुराल में हुई झड़प के बाद युवक ने अवसाद में फांसी खाई है या फिर विवाद के चलते किसी ने युवक का मर्डर किया है इसकी तरह-तरह की बातें हो रही हैं। हत्या हुई है या आत्महत्या की गई है पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई हैं। पुलिस ने शव को खाचरियावास सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।