Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

युवक पर हुआ जानलेवा हमला, पैसे भी छीने

पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की

खण्डेला, [आशीष टेलर ] खण्डेला थाने में युवक हंसराज ने मारपीट और पैसे छीनने का मामला दर्ज कराया है । जानकारी के अनुसार हंसराज किसी काम से श्रीमाधोपुर गया था, तो वापस आते समय तिवाड़ी की ढाणी के पास उसके रिश्तेदार ओमप्रकाश, और रामेश्वर उसके साथ साथ गलत व्यवहार करने लगे। उसने विरोध किया तो सिर पर लाठी और डंडो से हमला कर दिया, जिससे युवक को काफी चोटे आयी है। इस दौरान दोनों आरोपियों ने युवक की जेब में रखे करीब 7500 रुपये भी निकाल लिए। खण्डेला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।