Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

जानलेवा हमले के आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग, मिलीभगत का लगाया आरोप

एसपी को सौंपा ज्ञापन

चूरू, [दीपक सैनी ] चूरू की भरतिया रोड़ और अस्पताल के आगे हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। पीड़ित परिवार ने कोतवाली थानाधिकारी पर हिस्ट्रीशीटर हिदायत खान व हिस्ट्रीशीटर फरियाद खान से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार ने कहा जानलेवा हमले और लज्जा भंग जैसे गंभीर प्रकरण में भी कोतवाली थाना पुलिस लापरवाही बरतते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही मामले में मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। वार्ड 12 निवासी फिरोज बानो ने बताया कि आरोपियों ने 24 नवंबर को कैंटीन से सामान लेकर वापस आते समय महिला व पुत्र पर प्राणघातक हमला किया था और लज्जा भंग की थी आरोपियों ने 26 नवंबर को अस्पताल के आगे जानलेवा हमले की वारदात को भी अंजाम दिया था इसके बावजूद भी पुलिस आरोपी हिदायत और फरियाद को गिरफ्तार नहीं कर रही है।