Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

फाइनेंस का गोरख धंधा चलाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग

वार्ड नंबर 37 के यूनुस ने रतन नगर के बीड़ में फांसी लगाकर की थी आत्महत्या

चूरू,[दीपक सैनी] चुरु पुलिस अधीक्षक को वार्ड नंबर 37 के सब्जी फरोश समाज के लोगो ने ज्ञापन देकर फाइनेंस का गोरख धंधा चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है । गौरतलब है कि वार्ड नंबर 37 के युवक यूनुस ने गत दिनों रतन नगर के बीड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । इस संबंध में उसके समाज के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि वार्ड नम्बर 37 के युवक यूनस ने अवैध फाइनेंस के गोरख धंधा चलाने वाले कन्हैयालाल , कुरड़ाराम खांसोली, सुरजीत सिंह उदासर, किशनलाल ने 10 – 12 रुपये सेंकडे के ब्याज से पैसे वसूली करने का दबाव बनाया जिसके बाद दिनाक 27 अगस्त को फांसी खाकर आत्महत्या कर ली थी ।फांसी खाने वाले यूनस ने फांसी खाने से तीन दिन पहले अपने भतीजे को ये बात कही थी कि ये फाइनेंस वाले मुझे मारेंगे ।64000 रूपए उधार लिये थे जिसके 10 रुपए सैकड़े से पैसे देने का दबाब बना रहे थे। जबरदस्ती बैंक के चेक और खाली स्टाम्प पर भी साईन करवा कर ले गए थे। इन अवैध फाइनेंस कारोबारियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द इन्हें सजा दिलाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालो में इमरान खोखर, सद्दाम हुसेन, आसिफ खान, मुस्तफा, सलीम नेता,अजीज खान, पार्षद बबलू खान, सलीम गोरी,नदीम आदि मौजूद थे।