Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट मे कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को देशी कट्टे व एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा। थाना प्रभारी श्रीराम कस्वां ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिंगला के द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के तहत नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल के निर्देशन में रींगस वृत के वृताधिकारी रामनिवास के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई जिसमें कांस्टेबल सुनील कुमार व मदन लाल को लिया गया। दांता से चंदेली का बास जाने वाली सड़क पर विनोद कुमार पुत्र मांगू राम जाट उम्र 37 साल निवासी चंदेली का बास को एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। उससे बरामद देशी कट्टा व कारतूस जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज लिया गया हैं। आरोपित विनोद कुमार ने पूछताछ में बताया कि उपरोक्त अवैध हथियार सुरजभान रैबारी निवासी बारां को पुलिस थाना बकानिया जिला झालावाड में गिरफतार किया था, से अपने भाई बंशी लाल उर्फ भंवर लाल जो थाना हाजा का एचएस है के माध्यम से प्राप्त करना बताया है। सुरजभान रैबारी वर्ष 2014-15 में ग्राम बानूडा में शराब ठेके पर काम करता था जिसके द्वारा कितने व्यक्तियों को अवैध हथियार सप्लाई किये थे। इसके संबंध में जांच की जा रही हैं।