Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

ठरड़ा गांव की रोही में अधेड़ उम्र के व्यक्ति का मिला शव

परिजनों ने व्यक्त की हत्या की आशंका

सुजानगढ़, निकटवर्ती ठरड़ा गांव की रोही में सोमवार सुबह एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस को सूचना मिलने पर सीआई मुस्ताक खान मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किये। मृतक के पास मिले इस्तावेजों से उसकी पहचान दुर्गादत सोनी निवासी चैनपुरा के रूप में हुई। जिसके परिजनों को सूचना करके पुलिस आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को राजकीय बगडिय़ा अस्पताल ले आई। जहां मृतक के भतीजे गोविंद पुत्र ओमप्रकाश सोनी निवासी वार्ड न. 12 रतनगढ़ ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि मेरे चाचा दुर्गादत (58) पुत्र मोहनदास सोनी निवासी चैनपुरा तहसील रतनगढ़ के हैं, जो 13 जून को रतनगढ़ जाने का कहकर घर से निकले थे, लेकिन वो वापस नहीं आये। गोविंद सोनी ने पुलिस को बताया है कि मेरे चाचा विदेश भेजने के लिए माध्यम का काम करते थे, उनकी कई लोगों से दुश्मनी थी। मेरे चाचा अंतिम बार भानी राजपूत निवासी रतनगढ़ के साथ थे। सोमवार को उनकी लाश ठरड़ा गांव के खेत में बरामद हुई है। परिवादी ने आशंका जाहिर की है कि उसके चाचा की हत्या भानी राजपूत या किसी अन्य व्यक्ति ने कर दी। वहीं पुलिस ने मेडिकल बोर्ड के जरिये शव का पोस्टमार्टम करवाकर और लाश परिजनों को सुपुर्द कर दी है। गोविंद सोनी की रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।