Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

धोखाधड़ी के आरोप में दो विदेशी गिरफ्तार

ईरान के हादी व मेहराज को किया गिरफ्तार

कर्नाटक के बॉर्डर करवर से किया गिरफ्तार

देर रात पुलिस टीम लेकर पहुंची रतनगढ़ थाना

इंडियन करेंसी देखने के बहाने उड़ाए थे 50 हजार

रतनगढ़,(सुभाष प्रजापत) इंडियन करेंसी देखने के बहाने दो टूरिस्टों ने व्यापारी की आंखों में धूल झोंककर 50 हजार रुपए उड़ा लिए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। सीआई भूपेंद्र सोनी ने बताया कि रतनगढ़ के अशोक स्तम्भ के पास स्थित लक्ष्मीनारायण बणसिया की दुकान पर ये लोग खरीददारी करने के लिए गए। अपने आप को विदेशी बताते हुए इंडियन करेंसी के बड़े नोट देखने की इच्छा जाहिर की। व्यापारी ने दो हजार व 500 के बड़े नोट दिखाकर वापिस रख दिए। इसी दरमियान मौका पाकर इन लोगों ने 50 हजार रुपए उड़ाकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी तलाश शुरू की। कई स्टेटों में इनकी तलाश करने के बाद कर्नाटक के करवर थाना क्षेत्र से ईरान के रहने वाले मेहराज व हादी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इन्हें न्यायालय में पेश कर इनसे पूछताछ करेगी।