Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दिन दहाड़े हुई लाखो की लूट

बैंक में पैसे जमा करवाने गए मुनीम के साथ हुई लूट की वारदात

श्रीमाधोपुर [अमरचंद शर्मा ] श्रीमाधोपुर में दिनदहाडे व्यापारी कैलाश चंद दीनदयाल कसेरा की दुकान पर काम करने वाले मुनीम लोकेश शर्मा साथ हुई लूट की वारदात| मुनीम लोकेश शर्मा ने बताया की वह अपने साथी के साथ आईसीआईसीआई बैंक में 4 लाख 57 हजार रुपये जमा करवाने गया था तभी बैंक के सामने से आई एक बाईक पर सवार दो युवको ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी व रुपयों से भरा बैग लेकर खंडेला रोड की तरफ फरार हो गए | जिसकी सुचना पुलिश को दी गयी, पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करके जाँच शुरू कर दी है तथा नाकाबंदी करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है तथा जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वाशन दिया है | घटना की जानकारी मिलने पर श्रीमाधोपुर विधायक व् पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत मौके पर पहुचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया व पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए कहा गया|