Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दो बाल श्रमिक को चाइल्ड लाइन टीम ने करवाया मुक्त

मानव तस्करी यूनिट की मदद्त से

रतनगढ़, (सुभाष प्रजापत) चूरू जिले में बच्चों पर अत्याचार रोकने को लेकर चाइल्ड हैल्प लाइन की टीम सराहनीय काम कर रही है। चाइल्ड हैल्प लाइन टीम ने मानव तस्करी विरोधी यूनिट के साथ मिलकर एक ओर बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई की है। जिले के रतनगढ थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर जोखिम भरा कार्य कर रहे दो बाल श्रमिकों को चाइल्ड लाइन टीम ने मानव तस्करी विरोधी युनिट की मदद से मुक्त करवाया। ईंट भट्टा संचालक के खिलाफ रतनगढ थाने में मामला दर्ज कराया गया है वहीं रेस्क्यू किये गये बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। चाइल्ड लाइन 1098 पर सूचना मिली थी कि रतनगढ़ कस्बे के समीप सरदारशहर रोड़ पर बालाजी ब्रिक्स उद्योग नाम से संचालित ईंट भट्टे पर 12 साल के बालक और आठ साल की बालिका से बंधुआ मजदुर की तरह बालश्रम करवाया जा रहा है। जिस पर चाइल्ड लाइन टीम ने मानव तस्करी यूनिट प्रभारी को सूचना दी और मौके पर बुलाया। मानव तस्करी विरोधी युनिट के डॉ भागीरथ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दोनों मासूमों के पैर गीले और मिट्टी से सने थे, ईंट भट्टे पर दोनों मासूमों से ना केवल ईंटे बनवायी जा रही थी अपितु उनसे वजन भी ढुलवाया जा रहा था।  ईंट भट्टे के संचालक के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत रतनगढ थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया गया है।