Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

डोडा पोस्त से भरी एक पीकअप सहित दो गिरफ्तार

आज रविवार को स्थानीय पुलिस ने डोडा पोस्त से भरी एक पीकअप सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रणवीरसिंह ने बताया कि प्रात: मेगा हाईवे पुलिस ने रतनगढ़ की तरफ से आ रही एक पीकअप को रोका और चालक सहित उसमें अन्य साथी से पूछताछ की जिस पर उन्हें संदेह हुआ तो हाईवे हैडकांस्टेबल दिनेश कुमार ने थाने में सूचना दी। जिस पर एसआई सुरेन्द्र बारूपाल मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे और पीकअप की तलाशी ली तो पीकअप के फर्श के नीचे बने विशेष चैम्बर में डोडा पोस्त भरा पाया गया। जिसे निकाल कर तोला गया तो उसका वजन 80 किलो मिला। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर किशन पुत्र पृथ्वीराज गुर्जर निवासी बारू रासमी जिला चितौडग़ढ़ व राजू पुत्र भैरूलाल जाट निवासी रासमी जिला चितौडग़ढ़ ने बताया कि वे भीलवाड़ा से डोडा पोस्त भर कर रायसीनगर जा रहे थे। पुलिस ने पीकअप, डोडा पोस्त जब्त कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।
– ऐसे हुआ हाईवे हैड कांस्टेबल को संदेह उक्त पीकअप को रोकने के बाद चैक किया तो पीकअप खाली थी उसमें मामूली कचरा था लेकिन चालक से पूछा तो उसने कहा कि वे रायसीनगर से थ्रेसर लेने जा रहे हैं जिसे पीकअप के पिछे टोचन कर लाया जाता है लेकिन पीकअप के पिछे हुक भी नहीं था ऐसे में टोचन कैसे करेंगे तथा नम्बर प्लेट भी घसी हुई थी। पीकअप के नीचे झूक कर देखा तो उसमें नीचे तक बोक्स जैसा लगा जिस पर संदेह हो गया कि कुछ छुपाया हुआ है। तब एसआई सुरेन्द्र बारूपाल ने अलग से लगे नटबोल्ट खुलवाये तो पीकअप के फर्श में बीच के हिस्से में केबिन बना मिला जिसमें डोडा पोस्त भरा हुआ था।