रतनगढ़ (चूरू): रतनगढ़ पुलिस ने शनिवार को गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडापोस्त छिलके की भारी खेप जब्त की है। दो युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
मेगा हाईवे टी-पॉइंट पर मिली सफलता
सीआई दिलीपसिंह अपनी टीम के साथ रतनगढ़ के मेगा हाईवे स्थित टी-पॉइंट पर गश्त कर रहे थे। वहां दो युवक दो-दो बैग लिए संदिग्ध स्थिति में बैठे थे। पूछताछ में दोनों युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
46 किलो डोडापोस्त जब्त
पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो चार बैगों में डोडापोस्त छिलका पाया गया।
कुल वजन: 46 किलो 315 ग्राम (बैग सहित)
बाजार मूल्य: लगभग ₹5 लाख
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम बताया:
- अनमोलसिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी पंजाब
- ब्रजिन्द्रसिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी पंजाब
दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।