Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च

हस्तेड़ा में आत्महत्या के लिए मजबूर करना तथा हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म के बाद जिंदा जला देने पर निकाला कैंडल मार्च

बावड़ी [अरविन्द कुमार] ग्राम पंचायत लाखनी में कल शनिवार को भीम आर्मी टीम सीकर द्वारा दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष श्यामलाल मेघवाल ने बताया कि अंकिता कुमारी पुत्री भूपेंद्र कुमार सबल गांव हस्त्तेड़ा के साथ कुछ मनचलों लड़कों ने छेड़छाड़ करते हुए जातिसूचक गालियां निकाली तथा उसे आत्महत्या करने पर मजबूर किया। मेघवाल ने बताया कि अंकिता के परिवार वालों द्वारा 21 नवंबर को हस्तेड़ा पुलिस एसएचओ मौखिक सूचना देकर पुलिस से सहायता मांगी गई थी। पुलिस के द्वारा सुनवाई नहीं होने पर लड़की ने आहत होकर आत्महत्या कर ली थी। दूसरी और हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी बुधवार को कोल्लूरू में स्थित पशु चिकित्सालय गई थी। वहां से लौटते वक्त जो स्कूटी उन्होंने सादनगर टोल प्लाजा के पास पार्क की थी वह पंचर मिली। वहां पर मदद के बहाने कुछ दरिंदों ने 27 वर्षीय पशु चिकित्सक का सामूहिक दुष्कर्म के बाद जिंदा जला दिया। जिसकी हैदराबाद-बेंगलुरु हाइवे पर गुरुवार सुबह अधजली लाश मिली थी। इन दोनों घटनाओं को लेकर भीम आर्मी टीम सीकर द्वारा कैंडल मार्च निकालकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। इस अवसर पर राहुल देव, सुनिल, विमलेश, कृष्ण, संजू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थें ।