Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड संख्या 23 की रहने वाली 29 वर्षीय विवाहिता ने चूरू निवासी अपने पति, ससुर, देवर व ननदों के खिलाफ सोमवार को दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि मनीषा पुत्री नरसिंह मेघवाल निवासी वार्ड संख्या 23 रतनगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी 29 अप्रैल 2023 को चूरू निवासी लोकेशकुमार के साथ हुई थी। शादी में उसके पीहर पक्ष ने हैसियत से अधिक दहेज भी दिया था। लेकिन दहेज से ससुरालजन खुश नहीं हुए तथा और दहेज लाने की मांग करने लगे। मनीषा की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति लोकेश, ससुर रामप्रताप, देवर नीपेश, ननद पूनम व पूजा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।