Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दहेज हत्या के आरोपी को मेडिकल करवा भेजा जेल

जेल भेजने से पहले आरोपी की कोरोना जांच करवाई

चूरू, [दीपक सैनी ] जिले के गांव रामसरा में गत 24 मई को विवाहिता की मौत के बाद दर्ज दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद जेल भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक महिला की मौत के बाद पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर महिला थाना पुलिस ने मामले की तफ्तीश के बाद मृतका के पति आरोपी करण कुमार को गिरफ्तार किया। मामले की जांच कर रहे पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए थे। जेल भेजने से पहले आरोपी की कोरोना जांच करवाई गई थी। मंगलवार को जांच रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद आरोपी का मेडिकल करवाकर उसे जेल भेज दिया गया।