Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

कैलों के भरे केंटर में मादक पदार्थों की तस्करी

तलाशी में मिला डोडापोस्त छिलका व अफीम

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर कच्चे कैलों से भरे केंटर में पुलिस ने डोडापोस्त छिलका व अफीम को बरामद किया है। पुलिस ने केंटर चालक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार सब इंस्पेक्टर देवी सहाय मय जाप्ता मेगा हाइवे पर गांव मालासर के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान मुखबिर से मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने रतनगढ़ से सरदारशहर की तरफ जा रहे एक केंटर को रोककर तलाशी ली, तो उसमें सवार चालक ने ड्राइवर सीट के पीछे कुछ छुपाने का प्रयास किया। चालक पुलिस को देखकर घबरा गया, जिस पर उसका नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम 28 वर्षीय मोहम्मद असरफ लीलगर निवासी वार्ड संख्या 9 रावतसर बताया। कंटेनर की तलाशी ली, तो उसमें कच्चे कैलों के बीच एक कट्टे में डोडापोस्त छिलका मिला, जिसका वजन 20 किलो था। वहीं ड्राइवर सीट के पीछे एक प्लास्टिक की थैली में 280 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने अफीम, डोडापोस्त छिलका एवं केंटर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।