Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर लाठियों से मारपीट

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के गांव नौरंगपुरा में पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर मां, बेटे व बहू के साथ लाठियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। तीनो घायलों को चूरू के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल लाया गया। नौरंगपुरा निवासी 47 वर्षीय इंद्रावती ने बताया कि वह अपने बेटे व बहू के साथ खेत में बनी ढाणी में रहते है। बीती रात परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे। तभी अंकित, राजवीर और कुछ लोग हाथों में लाठियां लेकर आये। उन लोगों ने घर में घुसकर इंद्रावती, 32 वर्षीय बेटे कपिल और 28 वर्षीय बहू सुनीता पर हमला कर दिया। जिससे तीनों के हाथ, पैर और सिर में चोट आयी। मारपीट के बाद तीनों बेहोश हो गये। बाद में परिजनों के आने के बाद तीनों को निजी वाहन से पहले राजगढ़ अस्पताल फिर चूरू लाया गया। घायल इंद्रावती ने बताया कि उसका बेटा कपिल विदेश रहता है। जो अभी कुछ दिन पहले ही गांव छुट्टी लेकर आया है। मारपीट के पुराने मामले को लेकर उक्त आरोपी रंजिश रखते हैं।