Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

दुकानों के ताले तोडऩे का प्रयास करते हुए एक युवक गिरफ्तार

भारत हॉस्पीटल के पीछे

सुजानगढ़, रात्रि में भारत हॉस्पीटल के पीछे रखी आलमारियों व खोखों रूपी दुकानों के ताले तोडऩे का प्रयास करते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान रेल्वे स्टेशन के पास से युवक डूंगरमल (22) पुत्र बोदूराम रैगर, निवासी गंगा माई मंदिर के पास वार्ड न 35 को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध का एक साथ बाईक लेकर फरार हो गया। वहीं डूंगरमल ने अपने साथी का नाम नटराज पुत्र धर्माराम रैगर निवासी सुजानगढ़ होना बताया है। सीआई मनोज कुमार ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों, दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाये और घर को सूना छोड़ते वक्त अपना कीमती सामान रिश्तेदार के यहां सुरक्षित रखे और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के नजर आने पर पुलिस को सूचना दें।