Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

दुल्हन का फिल्मी स्टाइल में हुआ अपहरण

सीकर जिले में

सीकर जिले में बुधवार को एक दुल्हन का फिल्मी स्टाइल में अपहरण का मामला सामने आया है। जहां दूल्हा-दुल्हन के गृह प्रवेश से पहले ही दुल्हन को बीच रास्ते से ही अगवा कर लिया गया। बदमाशों ने पहले बारात की गाड़ी पर लाठी-सरियों से हमला किया। उसके बाद गाड़ी से दुल्हन को अगवा कर अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कई जगह नाकाबंदी करवाई है। जानकारी के अनुसार सीकर के धोद क्षेत्र के नावगा गांव के गिरधारी सिंह की बड़ी बेटी सोनू व छोटी बेटी हंसु का धोद क्षेत्र के ही मोरडूंगा गांव के भंवर सिंह व राजू सिंह के साथ मंगलवार को विवाह हुआ था। बुधवार की सुबह 3 बजे दोनों बहनों की विदाई हुई। परिजनों ने दोनों को हंसी खुशी घर से विदा किया। इस दौरान घर से करीब 4 किलोमीटर दूर रामबक्सपुरा स्टैंड पर दो बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने गाड़ी को घेर लिया और लाठी सरियों से जमकर तोडफोड़ शुरू कर दी। जिससे गाड़ी में बैठे दूल्हा-दुल्हन सहम उठे। उसके बाद बदमाशों ने हथियारों के बल पर छोड़ी बहन हंसु को गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए। घटना के बाद परिजनों को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कई जगह नाकाबंदी करवाई। परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं जानकारी के अनुसार परिजन गांव के कुछ युवकों पर संदेह जता रहे है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।