Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

दुल्हन के अपहरण मामले में आरोपी अंकित की मेडिकल जांच कराई

बापर्दा एसके अस्पताल लाया गया

अपह्त दुल्हन हंसा कंवर

धोद थाना क्षेत्र के नागवा गांव से दुल्हन के अपहरण मामले में आरोपी अंकित की पुलिस ने आज मेडिकल जांच कराई। इसके लिए उसे बापर्दा एसके अस्पताल लाया गया। जहां पुलिस बल के बीच उसका मेडिकल हुआ। उधर, अपह्त दुल्हन हंसा कंवर को आज भी मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया गया। कोर्ट में उसके 164 के बयान होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी। बतादें कि हंसा को रविवार को उसकी मर्जी से उसकी मां के साथ बुआ के भेज दिया गया था। गौरतलब है कि 16 अप्रैल को हंसा कंवर और उसकी बड़ी बहन की शादी थी। जिनकी साथ हुई विदाई के दौरान आरोपी अंकित अपने कुछ दोस्तों के साथ बोलेरो में सवार होकर आया और बारातियों से मारपीट कर हंसा कंवर का अपहरण कर साथ ले गया। जो शनिवार को देहरादून में हंसा कंवर के साथ पकड़ा गया था।