Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दुल्हन के अपहरण मामले में आरोपी अंकित की मेडिकल जांच कराई

बापर्दा एसके अस्पताल लाया गया

अपह्त दुल्हन हंसा कंवर

धोद थाना क्षेत्र के नागवा गांव से दुल्हन के अपहरण मामले में आरोपी अंकित की पुलिस ने आज मेडिकल जांच कराई। इसके लिए उसे बापर्दा एसके अस्पताल लाया गया। जहां पुलिस बल के बीच उसका मेडिकल हुआ। उधर, अपह्त दुल्हन हंसा कंवर को आज भी मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया गया। कोर्ट में उसके 164 के बयान होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी। बतादें कि हंसा को रविवार को उसकी मर्जी से उसकी मां के साथ बुआ के भेज दिया गया था। गौरतलब है कि 16 अप्रैल को हंसा कंवर और उसकी बड़ी बहन की शादी थी। जिनकी साथ हुई विदाई के दौरान आरोपी अंकित अपने कुछ दोस्तों के साथ बोलेरो में सवार होकर आया और बारातियों से मारपीट कर हंसा कंवर का अपहरण कर साथ ले गया। जो शनिवार को देहरादून में हंसा कंवर के साथ पकड़ा गया था।