Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

दुल्हन को कल किया जायेगा न्यायालय में पेश

सीकर पुलिस ने ली चैन की साँस

मंगलवार देर रात को सीकर जिले के नागवा गांव से दुल्हन के विदाई के बाद घर से चार किलो मीटर की दूरी ही उसके अपहरण होने के समाचार ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे इसको लेकर राजपूत समाज द्वारा सीकर जिला मुख्यालय पर दुल्हन की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर आंदोलन ने जोर पकड़ लिया। राष्ट्रीय करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी व उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में लगातार धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जिसके चलते कल शनिवार को दुल्हन और आरोपियों को देहरादून से दस्तयाब कर लिया गया। वही आज सीकर में पुलिस उनको लेकर आ गई और सीकर के सदर थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक तौर पर लड़की अपने परिजनों के साथ जाने की बात कह रही है। आरोपियों से भी अलग से पूछताछ की जा रही है कल इन को न्यायालय में पेश किया जाएगा।