Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

एक 50 वर्षिय व्यक्ति को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार

सरदारशहर, भानीपुरा पुलिस ने मेगा हाईवे पर सावर के पास जेतसीसर फांटे पर एक 50 वर्षिय व्यक्ति को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति देशी कट्टा लिए घूम रहा है जिस पर हैड कांस्टेबल रणजीतसिंह, कांस्टेबल रामचन्द्र, धर्मपाल व जीप चालक को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर उसका पिछा कर पकड़ा गया और तलाशी लेने पर एक 315 बोर का देशी कट्टा पाया गया। आरोपी ने अपना नाम गोपीनाथ 50 पुत्र दल्लूनाथ जति नाथ निवासी सहजासर बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।