Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

एक लाख नकदी व सोने के जेवरात चुराए, मुकदमा दर्ज

वार्ड 11 में चोरी की हुई वारदात

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे के वार्ड संख्या 11 में 15 अगस्त की रात किसी समय अज्ञात चोर ने मकान के कमरे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे एक लाख 10 हजार रुपए नकदी तथा 60 ग्राम सोने के जेवरात अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिए। इस आशय का मुकदमा शनिवार को पुलिस में दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि शंभुदयाल (42) पुत्र लिछमणराम सोनी हाल निवासी वार्ड संख्या 11 रतनगढ़ ने रिपोर्ट कि 13 अगस्त को उसकी पत्नी कांता बच्चों सहित बड़ी बहिन के पास लाडनूं चली गई थी। 14 अगस्त की दोपहर वह भी अपने घर को बंद करके दाउदसर चला गया, 16 अगस्त को घर आया, तो देखा कि मैन गेट का दरवाजा सुरक्षित था, लेकिन कमरों का दरवाजा टूटा हुआ था। घर में सभी चीजें संभाली, कमरे की आलमारी में रखे तीन पर्स जिनमें एक लाख 10 हजार रुपए नकदी तथा 60 ग्राम सोने के जेवर नहीं मिले। अज्ञात व्यक्ति ने उक्त सामान की चोरी कर ली। घटना का पता चलने के छह दिनों बाद शनिवार को पुलिस में मुकदमा दर्ज हुआ है।