500 से अधिक CCTV फुटेज खंगाल कर पकड़ा गया चोरी गैंग
झुंझुनूं, मलसीसर रोड स्थित गोदाम में रात के समय घुसकर बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का झुंझुनूं पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पीकअप गाड़ी भी जब्त की है, जिसमें चोरी का माल ढोया जा रहा था।
कैसे हुई वारदात?
16 जुलाई को प्रदीप कुमार, निवासी चूरू, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके झुंझुनूं स्थित गोदाम से करीब 7–8 किलोमीटर 11 केवी तार और 3–4 किलोमीटर 33 केवी तार चोरी हो गए। चोरी की यह वारदात रात 12:15 से 3:10 बजे के बीच हुई।
ऐसे बनी पुलिस टीम
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त एसपी देवेन्द्र सिंह राजावत और वृताधिकारी विरेंद्र शर्मा के सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने 500 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिरों को एक्टिवेट किया गया। कई संदिग्धों से पूछताछ के बाद गिरोह की पहचान की गई।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
22 जुलाई को कांस्टेबल प्रवीण कुमार को सूचना मिली कि आरोपी नयूम और अनिल बाइक से रेकी कर रहे हैं और चोरी के लिए पिकअप RJ 53 GA 0252 का उपयोग कर रहे हैं। 23 जुलाई को झुंझुनूं बीड़ में नाकाबंदी कर आरोपियों को धरदबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपी और उनका इतिहास
- नयूम (27), पिलानी – पूर्व में 3 प्रकरण
- अनिल कुमार (26), झेरली – पूर्व में 9 प्रकरण
- रसीद (27), झांझड़ा टोडा – आपराधिक पृष्ठभूमि
- आदिल (26), झुंझुनूं – पूर्व में 3 केस
- आसीफ उर्फ साहिल (24), नवलगढ़ – आपराधिक प्रवृत्ति
किन इलाकों में की वारदातें?
आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने झुंझुनूं, बीकानेर और चूरू जिलों के कोतवाली, बिसाऊ, डूंगरगढ़, जसवंतगढ़, सरदारशहर और रतनगढ़ थाना क्षेत्रों में करीब 15–20 बिजली चोरी की वारदातें अंजाम दी हैं।