Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Rajasthan News – 25 शादियां करने वाली लुटेरी दुल्हन का असली पति गिरफ्तार

Looteri bride arrested for 25 fake marriages, husband caught

सैया ही भैया बनकर कराता था शादी, फिर माल लेकर होते थे फरार

चित्तौड़गढ़राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में फर्जी शादियों से ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन अनुराधा के गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने अनुराधा के असली पति विशाल पासवान को उत्तरप्रदेश के महाराजगंज जिले से गिरफ्तार कर लिया।

ठगी का अनोखा तरीका
पुलिस के मुताबिक, विशाल पासवान हर बार भाई बनकर दुल्हन की शादी कराता था और दो लाख रुपए ऐंठने के बाद अनुराधा जेवर-नकदी लेकर फरार हो जाती थी।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया,

“पीड़ित किशनकरेरी की शिकायत पर विशाल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ जारी है।”

दलाल भी नामजद
पुलिस ने धोखे से शादी कराने वाले दलाल को भी नामजद कर लिया है। विशाल के पास से 20 हजार रुपए बरामद हुए हैं।

भोपाल से पकड़ी गई थी अनुराधा
कुछ दिन पहले सवाईमाधोपुर पुलिस ने भोपाल से अनुराधा को गिरफ्तार किया था। वहां पीड़ित विष्णु शर्मा ने बताया था कि अनुराधा ने फर्जी शादी कर घर से जेवर-नकदी चुरा लिए थे।

25 शादियां, 25 ठगाई
पुलिस के अनुसार, अनुराधा ने अब तक 25 से ज्यादा शादियों के जरिए ठगी की है। हर बार विशाल पासवान उसका भाई बनकर ठगी को अंजाम देता था।