Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

फणिया गैंग का सदस्य अशोक मीणा शांति भंग में गिरफ्तार

Babai police arrests Fania gang member Ashok Meena in Jhunjhunu

झुंझुनू/बबाई। फणिया गैंग का सक्रिय सदस्य और पुलिस थाना बबाई का हिस्ट्रीशीटर अशोक मीणा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
शांति भंग के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS)वृताधिकारी जुल्फिकार अली (RPS) के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना बबाई की टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।

25 आपराधिक मामले दर्ज

गिरफ्तार अशोक मीणा के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न जिलों में कुल 25 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
वह लंबे समय से फणिया गैंग के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत था और स्थानीय क्षेत्र में भय फैलाने, विवाद और झगड़े की घटनाओं में शामिल रहा है।