Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर खेत में बुवाई करते समय गाली-गलौज करने और जान से मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर नामजद मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।एएसआई हनुमान सिंह ने बताया कि जिगसाना ताल निवासी बनवारी लाल मेघवाल (57) ने रिपोर्ट दी कि 29 मई की रात को गांव के ही मांगीलाल मेघवाल ने मेरे हिस्से की जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई कर दी। 30 मई को मैं और मेरे भाई का बेटा पवन खेत संभालने गए तो वहां पर बुवाई हुई मिली और वहां पर मांगीलाल, संतोष, विवेक, बारूपाल और सुशील आदि लोग मौजूद थे। इस पर मैंने उनको मेरे खेत में जबरन घुसकर खेत की जुताई करने का उलाहना दिया। इस बात से वो लोग नाराज हो गए और सभी लोग गाली-गलौज करते हुए करने लगे। इस दौरान हम वहां से जान बचाकर भाग निकले। एएसआई ने बताया कि पीड़ित बनवारी लाल की रिपोर्ट पर नामजद आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज करने और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है और गंभीरता से जांच कर रही है।