Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सादुलपुर में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार से झगड़ा

चूरू, जिले के सादुलपुर में सिगरेट नहीं देने पर मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। कल दो आरोपियों ने चाय की दुकान में घुसकर सामान बाहर फेंक दिया और दुकानदार के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया।मामला राजगढ़ कस्बे का है। जिसे लेकर दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।राजगढ थाने में दुकानदार राजेश (32) पुत्र प्रताप सिंह गोस्वामी निवासी सुरतपुरा ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें राजेश ने बताया कि वो और उसका भाई शेर सिंह दोनों नंद प्लाजा के पास में चाय की दुकान चलाते हैं। सोमवार शाम के करीब 4 बजे वो दोनों दुकान पर थे।इसी दौरान पहाड़सर निवासी मुकेश पुत्र महावीर जाट और 3 व्यक्ति दुकान पर आए और सिगरेट मांगी। सिगरेट नहीं होने पर राजेश ने मना कर दिया। इस बात पर मुकेश और उसके साथी ने मुझे धक्का मार दिया और गाली गलौज की।

इतनी ही देर में उसका भाई शेर सिंह भी वहां आ गया तो उक्त मुकेश और उसके साथी ने शेर सिंह के साथ भी मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने दुकान का सामान बाहर फेंक दिया, काउंटर तोड़ दिए और दुकान के सामने खड़ी एक्टिवा को भी तोड़ दिया।राजेश की शिकायत पर राजगढ थाना पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।