Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस थाने में शुक्रवार तीन जनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बन्धनाऊ निवासी सुभाष पुत्र बीरबलराम जाट ने मामला दर्ज करवाया है कि शुक्रवार सुबह 6 बजे उसका भाई सागरमल पुत्र बीरबलराम खेत से गांव की ओर आ रहा था। इस दौरान गांव के ही लिछुराम, रामलाल, कानाराम पुत्र रामरख निवासी बंधनाउ दिखनादा ने पुरानी रंजिश के चलते उसके भाई के उपर लाठियों, लोहे के पाइप और कुल्हाड़ी से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिसके कारण उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर गोपाल व बजरंग पहुंचे तो मारपीट करने वाले उक्त लोग गंदी-गंदी गालियां निकालते हुए भाग गए और भागते हुए कहा कि अबकी बार तो बच गया लेकिन अबकी बार जान से मारेंगे। तब मौके पर खड़े बजरंगलाल ने सुभाष को फोन कर सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचा और भाई को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।