Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

फायरिंग कर फरार हुए आरोपियों में से पुलिस ने एक को दबोचा

सरदारशहर में

वार्ड न.23 में कुछ शरारती तत्वों द्वारा 14 को जून सायं वार्ड पार्षद पिता कमलकुमार नाई पर फायरिंग कर फरार हुए आरोपियों में से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। थानाधिकारी रणवीरसिंह ने बताया कि नामजद आरोपियों में एक आरोपी अकरम पुत्र नवाब खां निवासी वार्ड न. 24 को चूरू बस स्टेण्ड पर गिरफ्तार किया है। आरोपी सोमवार सायं पैसा खत्म होने से पैसे पहुंचाने वाले का बस स्टेण्ड पर छुप कर इन्तजार कर रहा था तभी पुलिस को उसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने धरदबोचा। आरोपी से अन्य साथियों की पूछताछ की गयी और कई स्थानों पर छापे मारे गये लेकिन उन स्थानों पर नहीं मिले। थानाधिकारी ने कहा कि जो भी इन आरोपियों को सहयोग व शरण दे रहे हैं उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।