Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Crime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

गाड़ी उठाने की कोशिश हुई नाकाम, मोटर साइकिल सवार घायल

दो समाचार सीकर के पलसाना से

पलसाना [राकेश कुमावत ] कस्बे में गत रात्रि को चोर गाड़ी उठाने में नाकाम रहे प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे की गोवटी रोड पर भरत कुमावत, व इस्लाम मोहम्मद दोनों की गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी कि देर रात अज्ञात लोग चोरी के मकसद से गाड़ी के मेन दरवाजा तोड़ दिया और स्टार्ट करने की कोशिश की पर कामयाब नहीं हुए। गाड़ी को छोड़कर 50 मीटर की दूरी पर खड़ी दूसरी गाड़ी को भी चाबी लगाकर चुराने की कोशिश की पर वहां भी नाकामयाब रहे और गाड़ी छोड़कर चले गए। सुबह जब गाड़ी मालिक ने देखा तो उनको पता चला कि उनकी गाड़ी को चोरी करने का प्रयास किया गया है। वही दूसरे मामले में कस्बे में अखेपुरा टोल के पास अचानक पशुधन सामने आने से मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घनश्याम सोनी निवासी चौकड़ी श्रीमाधोपुर व प्रकाश चौधरी निवासी श्रीमाधोपुर दोनों सीकर से अपने गांव श्रीमाधोपुर जा रहे थे कि अखेपुरा टोल के पास अचानक पशुधन सामने आ गया जिसके चलते मोटरसाइकिल कंट्रोल से बाहर हो गई जिससे यह हादसा हो गया। सूचना पर घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से पलसाना सीएचसी लाया गया वहां उपचार के बाद प्रकाश चौधरी को छुट्टी दे दी गई तथा घनश्याम सोनी को सीकर रैफर कर दिया गया।