Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला युवक

रतनगढ़ पुलिस ने लिए बयान

सुजानगढ़, निकटवर्ती गांव पडि़हारा का एक युवक बोबासर गांव के पुलिया के पास सोमवार रात्रि को गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला है। सालासर पैदल जा रहे मोहित प्रजापत ने वहां से श्यामसुंदर स्वर्णकार को फोन किया और वहां पर 108 एम्बूलेंस के जरिये नगेंद्र रणवा, सोनू प्रजापत व एम्बूलेंस का स्टाफ अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने घायल युवक का उपचार किया। इस घटना में युवक के दोनों पैर टूट हुए थे। उपचार के बाद सुबह मीडिया से बात करते हुए घायल अजीतसिंह पुत्र भंवरसिंह शेखावत ने बताया कि मैं सोमवार रात्रि को खाना खाने के बाद पडि़हारा गांव में बाईक लेकर घूमने गया था। जगदीश स्वामी की दुकान के पास बोबासर गांव निवासी सुरेंद्रसिंह अपनी बोलेरो कैंपर लेकर चार अज्ञात युवकों के साथ आया और मेरी बाईक को टक्कर मारी। घायल अजीतसिंह ने बताया कि कैंपर की टक्कर से मेरा एक पैर टूट गया। उसके बाद सभी ने जबरन कैंपर गाड़ी में डाल लिया और बोबासर गांव के पास किसी खेत में ले गये और वहां पिस्तौल तानकर रॉड से चोटें पहुंचाकर दूसरा पैर और तोड़ दिया। घटना के बाद सभी आरोपी उसे बोबासर गांव के पुलिया के पास डाल गये। पीडि़त ने बताया कि रतनगढ़ पुलिस ने उसका बयान लिया है।