Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

गस्त के दौरान 16 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद

रतनगढ़ पुलिस ने

शुक्रवार को पुलिस ने गस्त के दौरान 16 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। स्थानीय पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर दोरानेगस्त सहायक निरीक्षक इन्द्रकुमार शर्मा ने चूरू रोड़ पर शक होने पर पंजाब नम्बर एक ट्रक को रोककर उसके तलाशी ली तो ट्रक के कैबिन में बनाये गये एक विशेष खांचे में छिपाकर रखा हुआ 16 किलो 200 ग्राम अवैध डोडापोस्ट बरामद हुआ। उक्त अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक लवप्रीतसिंह पुत्र सज्जनसिंह जाति जट सिख निवासी सुरजनगर मोगा सीटी पंजाब को गिरफ्तार कर 8/15 एनडीपीएस अधिनियम के तहत 232/19 पर प्राथमिकी दर्ज की। प्रकरण का अनुसंधान थानाइंचार्ज हरजिन्द्रसिंह को सुपुर्द किया।