Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

गेहूं के खेतों से 25 नोजल चोरी, पुलिस ने किया मौका मुआयना

कस्बे के वार्ड संख्या 17 की ढाणी सारणों वाली में

रींगस [अरविन्द कुमार] कस्बे के वार्ड संख्या 17 की ढाणी सारणों वाली में बुधवार रात्रि करीब 8 बजे अज्ञात चोरों द्वारा गेहूं के दो खेतों से 25 फव्वारा नोजल चोरी कर ली गई। रींगस पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। आपको बता दें कि किसान मदनलाल पुत्र सुंडाराम सारण के खेत से 13 फव्वारा नोजल और पार्षद मुकेश कुमावत पुत्र रुडमल कुमावत के खेत से 12 नोजल चुराए गए। किसानों ने बताया कि पास में स्थित पाराशर कॉलोनी में बसावट नहीं होने की वजह से शाम को अंधेरा होते ही कॉलोनी शराबियों का अड्डा बन जाती है देर रात तक शराबियों की शराब पार्टी चलती रहती है इस वजह से किसान परिवार की बहू बेटियों को भी खेतों में काम करने में परेशानी उत्पन्न होती है। किसान परिवार के लोगों द्वारा कॉलोनी में पुलिस गश्त लगाने की मांग की गई है। वही अब किसानो के कृषि उपकरणों पर भी चोरो की नजर पड़ चुकी है ऐसे में सर्दी की रातो में जागकर फसल में पानी देने वाला किसान क्या रातभर जागकर अब चौकीदारी भी करे।