Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

घर के आगे खड़ी स्कार्पियो उड़ाई

कोतवाली थाना क्षेत्र में

चूरू, [दीपक सैनी ] कोतवाली थाना क्षेत्र में रात्रि के समय घर के आगे खड़ी एक स्कार्पियो गाड़ी चोरी हो गई। पुलिस के अनुसार पवन कुमार पुत्र सुरजमल गुर्जर निवासी वार्ड नम्बर 35 चूरू ने रिपोर्ट दी कि अमरसिंह पुत्र रिद्धकरण गुर्जर निवासी वार्ड नम्बर 42 चूरू की स्कार्पियो गाड़ी उसके पास रहती है। गाड़ी का रख-रखाव भी पवन कुमार करता है। पिछली रात्रि को 11 बजे पवन कुमार ने उस गाड़ी को अपने घर के आगे खड़ा किया था। सवेरे 8 बजे देखा तो वहां गाड़ी नहीं मिली। रात को कोई अज्ञात व्यक्ति गाड़ी चोरी करके ले गया। कागजात भी गाड़ी में ही थे। मामले की जांच सउनि कृपालसिंह कर रहे हैं।