Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

घर के बाहर खड़ी आधा दर्जन गाडिय़ों के शीशे तोड़े

असामाजिक तत्वों ने

दांतारामगढ़ इलाके के खाचरियावास कस्बें में शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों ने वार्ड नम्बर 4 में घर के बाहर खड़ी आधा दर्जन गाडिय़ों के सीसे तोड़े। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को दो बाईक सवार अज्ञात युवकों ने पत्थर से करीब आधा दर्जन गाडिय़ों के सीसे तोडक़र घटना को अंजाम दिया है। मौहल्लेवासियों का कहना है कि वार्ड नम्बर 4 में करीबन सभी घरों के बाहर गाडिय़ा खड़ी रहती है लेकिन आज तक ऐसी घटना नहीं हुई। उन्होंने बताया कि समय रहते घटना का पता चल गया नहीं तो हमलावर पूरी तरह से गाडिय़ों को क्षतिग्रस्त कर देते तथा घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। मौहल्लेवासियों ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और घटनाक्रम का जायजा लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।