Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

घर के आगे खड़ी स्कॉर्पियो को जलाया

दबंगो की दबंगई

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव सेहला में दबंगो की दबंगई देखने को मिली। आरोपियों ने घर के आगे खड़ी स्कार्पियो गाड़ी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। उक्त घटना का वीडियो घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना का मुकदमा रतनगढ पुलिस थाने में पीड़ित सेहला निवासी जगदीश सिंह उर्फ साबू सिंह ने दर्ज करवाया है। पीड़ित साबू सिंह ने गांव के ही सुरेश कुमार, प्यारेलाल व रणजीत सारण सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित साबू सिंह ने पुलिस को बताया कि देर रात करीब साढ़े 3बजे उक्त सभी आरोपी घर में घुसकर कमरों के दरवाजों पर लाठियों से वार कर दरवाजा खोलने की जिद की। जिस पर दरवाजा नही खोलने पर आरोपियों ने घर के आगे खड़ी गाड़ी पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। पीड़ित साबू सिंह का कहना है कि उक्त सभी आरोपी तीन गाड़ियों में सवार होकर हत्या करने के इरादे से आये थे। मैने व मेरे घरवालों ने दरवाजा नही खोला जिससे हमारी जान बच गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। वही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जिसमे एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।