Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

घर में घुसकर लाठियों व सरियों से किया हमला, आधा दर्जन घायल

दांतारामगढ़ इलाके के सज्जनपुरा गांव में

दांतारामगढ़(प्रदीप सैनी) दांतारामगढ़ इलाके के सज्जनपुरा गांव में सोमवार की देर रात को एक घर में घुसकर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि पहली रिपोर्ट में परिवादी टँवर सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि प्रभु सिंह, हनुमान सिंह एवं इन दोनों के लड़के मदन सिंह, चैन सिंह, मांगू सिंह, डूंगर सिंह और मुकेश कंवर, प्रकाश कंवर एवं फुली कंवर एक राय होकर सोमवार को रात्रि 9 बजे उसके घर पर आए और लाठी व सरियों से उसके एवं रिछपाल सिंह व पिता भागू सिंह व महिलाओं पर हमला कर दिया। झगड़े में रिछपाल सिंह, भागू सिंह व परिवादी टँवर सिंह के शरीर पर चोटें आई। वहीं दूसरे पक्ष ने भी पुलिस थाने में पारिवारिक विवाद के चलते हुई मारपीट की घटना का मामला दर्ज करवाया। जिसमें उन्होंने रिछपाल सिंह, भागू सिंह, टँवर सिंह, रेनू कंवर, नादान सिंह, दीप कंवर व शायर कमर के खिलाफ भी घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया हैं। दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर पुलिस दोनों पक्षों का मेडिकल करवाकर मामले की जांच में जुट गई हैं। जानकारी अनुसार सितंबर 2018 में भी भागू सिंह ने उक्त लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में उसके घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था। परिवादी की बहिन ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जिसके चलते आज इन लोगों ने फिर से मौका पाकर हमारे घर में आकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस एक साल पहले ही मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर लेती तो आज फिर से इनका साथ दोबारा घर में घुसकर मारपीट करने का नहीं होता।